‘आजादी खैरात में नहीं मिली’- युवाओं से बोले NSA अजीत डोभाल, इतिहास से सबक लेकर महान भारत बनाने का आह्वान

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने शुक्रवार को युवाओं को संबोधित करते हुए एक भावुक और विचारोत्तेजक संदेश दिया। ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ के मंच से उन्होंने कहा कि भारत की स्वतंत्रता किसी को दी हुई नहीं है, बल्कि इसके लिए देश ने भारी कीमत चुकाई है। उन्होंने युवाओं से इतिहास को समझने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

STRONG MESSAGE, HISTORICAL TRUTH, NATIONAL PRIDE — अजीत डोभाल ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्र भारत हमेशा से इतना सुरक्षित और सशक्त नहीं था, जैसा आज नजर आता है। हमारे पूर्वजों ने अत्यंत कठिन दौर देखे हैं। उन्होंने कहा, “हमारी पीढ़ियों ने अपमान और विनाश को झेला है। हमारे गांव जलाए गए, सभ्यता को मिटाने की कोशिश हुई और हमारे मंदिर लूटे गए, जबकि हम बेबस होकर देखते रहे।”

यह भी पढ़ें 👉  शाहरुख और विक्रांत को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार, रानी मुखर्जी बनीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री

डोभाल ने युवाओं के भीतर राष्ट्रप्रेम की भावना जगाते हुए कहा कि आज देश के हर युवा के भीतर वही आग होनी चाहिए। उन्होंने ‘बदला’ शब्द को परिभाषित करते हुए कहा कि बदला हिंसा नहीं है, बल्कि यह एक सकारात्मक और शक्तिशाली संकल्प है—अपने देश को फिर से उसी गौरवशाली स्थान पर पहुंचाने का, जहां हम अपने मूल्यों और स्वाभिमान के साथ खड़े हो सकें।

यह भी पढ़ें 👉  न्यू ईयर 2026 से पहले वैश्विक अलर्ट, आतंकी खतरों के चलते कई देशों में जश्न रद्द, सुरक्षा अभूतपूर्व

SECURITY LESSONS, WARNING TO FUTURE GENERATIONS — भारत की प्राचीन संस्कृति का उल्लेख करते हुए एनएसए ने कहा कि हमारी सभ्यता शांतिप्रिय और अत्यंत विकसित रही है। हमने कभी किसी दूसरे देश पर आक्रमण नहीं किया और न ही किसी के धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाया। लेकिन हमारी सबसे बड़ी कमजोरी यह रही कि हम समय रहते अपने ऊपर मंडरा रहे सुरक्षा खतरों को पहचान नहीं सके। जब हम लापरवाह हुए, इतिहास ने हमें कठोर सबक सिखाया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आने वाली पीढ़ियां इन ऐतिहासिक सबकों को भूल गईं, तो यह देश के लिए सबसे बड़ी त्रासदी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार

EVENT DETAILS | YOUTH POWER — एनएसए अजीत डोभाल का यह संबोधन नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (VBYLD 2026)’ के उद्घाटन सत्र में हुआ। युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 12 जनवरी तक चलेगा।

इस आयोजन में देशभर से 2000 से अधिक युवा प्रतिभाग कर रहे हैं, जो नवाचार, नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण से जुड़े विषयों पर मंथन कर रहे हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत @2047’ विजन का सक्रिय सहभागी बनाना है