एसकेएम स्कूल में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, देशभक्ति गीतों ने बांधा समा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। एसकेएम स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा एवं प्रशासक ऋषभ जोशी द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ।

विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, विचार और भाषण प्रस्तुत कर विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी को भावविभोर कर दिया। प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि भारत आज विकास के मार्ग पर तेजी से अग्रसर है और हम सभी को देश की प्रगति एवं उत्थान के लिए कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का संकल्प दोहराया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: आज भारतीय सेना को मिलेंगे 419 नए अफसर, आईएमए से 451 कैडेट होंगे पासआउट

विद्यालय प्रबंधक यूसी जोशी ने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए स्वतंत्रता का संदेश प्रेषित किया। समारोह में सचिव पुष्पा जोशी, उप प्रधानाचार्या भामिनी जोशी, समस्त शिक्षक, अभिभावक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page