अवैध शराब और सट्टे का कॉकटेल: ट्रांसपोर्ट नगर में होटल की आड़ में चल रहा काला कारोबार, पुलिस-आबकारी विभाग पर उठे सवाल

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। ट्रांसपोर्ट नगर अब गाड़ियों और गोदामों का ठिकाना कम, और अवैध कारोबार का अड्डा ज्यादा बनता जा रहा है। यहां एक होटल की आड़ में शराब का धंधा और सट्टे का खेल इस कदर धड़ल्ले से चल रहा है कि लोग खुलेआम दांव लगाते और जाम छलकाते नजर आते हैं। ताज्जुब यह है कि यह पूरा गोरखधंधा टीपीनगर चौकी और आबकारी विभाग की नाक के नीचे फल-फूल रहा है, मगर जिम्मेदार अफसर आंखें मूंदकर बैठे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 38 अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव

सूत्र बताते हैं कि ट्रांसपोर्ट नगर में होटल चलाने वाले एक शख्स ने अवैध शराब बेचने का गोरखधंधा खड़ा कर रखा है। अब यही धंधा और बड़ा रूप ले चुका है। उसके दोनों बेटे सट्टेबाजी का कारोबार संभाल रहे हैं। हालात यह हैं कि जिसने सट्टे में नंबर काटा, उसे हाथों-हाथ कैश थमा दिया जाता है—बस 10 फ़ीसदी कमीशन काटकर। यह तेज़ रफ़्तार “हवाला स्टाइल” का खेल इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: लोकायुक्त नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट सख्त, सरकार से मांगा जवाब

स्थानीय लोग कहते हैं कि तीनों बाप-बेटे इतने बेखौफ हैं कि उन्हें न पुलिस का डर है, न विभाग की छापेमारी का। सट्टा खेलने वाले लोग भी निश्चिंत रहते हैं कि पैसा फंसने का कोई खतरा नहीं। दूसरी तरफ, पुलिस और आबकारी विभाग की रहस्यमयी खामोशी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या यह चुप्पी महज़ लापरवाही है या फिर मोटे चढ़ावे का असर?

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव फिर टले, प्रदेश की पंचायतों में प्रशासक नियुक्त

ट्रांसपोर्ट नगर के हालात अब ऐसे हो चले हैं कि यहां अवैध कारोबारियों की मर्जी से सबकुछ चल रहा है। शराब की बोतलें और सट्टे की पर्चियां यहां आम माल की तरह बिक रही हैं। स्थानीय लोग सरकार और प्रशासन से सवाल पूछ रहे हैं—क्या ट्रांसपोर्ट नगर अब “नशे और जुए का हब” बनकर ही रहेगा?

Ad Ad