केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चोराबाड़ी ताल के पास मिला नर कंकाल, एलपीयू का आईडी कार्ड बरामद

खबर शेयर करें

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चोराबाड़ी ताल क्षेत्र में मंगलवार को एक नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। कंकाल की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह दो से तीन माह पुराना हो सकता है।

सूचना मिलने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट नवजोत सिंह यात्रा मैनेजमेंट फोर्स के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और कंकाल को कब्जे में लेकर केदारनाथ लाए। बुधवार को पुलिस की औपचारिकताओं के बाद इसे परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में डॉग शेल्टर का मुद्दा गरमाया, मेनका गांधी और हॉस्टल अधीक्षक के बीच तीखी बहस

कंकाल के पास से लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (सन् 2022) का एक आईडी कार्ड बरामद हुआ है। आईडी कार्ड पर नाम नोमुल रिश्वंत पुत्र नोमुल गणेश, निवासी इब्राहिमपटनम, मंडल राजेश्वर रावपेट, जिला करीमनगर (तेलंगाना) अंकित है।

यह भी पढ़ें 👉  ‘ऑपरेशन कालनेमि’ में कथित तांत्रिक गिरफ्तार, झाड़-फूंक के नाम पर ठगी और शोषण का आरोप

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि कंकाल को देर शाम केदारनाथ लाकर सुरक्षित रखा गया है। मामले की जानकारी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि मामले में विस्तृत जांच की जा रही है और आईडी कार्ड के आधार पर मृतक की शिनाख्त की दिशा में कार्रवाई होगी।