खौफनाक वारदात: लूट के दौरान मां के सामने 26 वर्षीय बेटे की चाकू मारकर हत्या, 35 मिनट तक घर में मचा तांडव

खबर शेयर करें

सोनीपत: मल्हा माजरा गांव में बुधवार रात कड़ाके की ठंड के बीच दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने मां की आंखों के सामने उसके 26 वर्षीय बेटे साहिल के सीने में चाकू उतार दिया। खून से लथपथ साहिल फर्श पर तड़पता रहा और डरी-सहमी मां सुनीता बेबसी में जमी रह गई।

घटना के बाद करीब 35 मिनट तक बदमाश घर में खुलेआम आतंक मचाते रहे। इस दौरान सुनीता को एक कमरे में बंद कर दिया गया और बदमाश अलग-अलग कमरों में घुसकर कीमती सामान लूटते रहे। बदमाश जाते-जाते सुनीता का मोबाइल फोन और कार की चाबी भी अपने साथ ले गए।

पिछले हिस्से से घर में घुसे बदमाश

डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान ने बताया कि बदमाश देर रात करीब एक बजे मकान के पिछले हिस्से की दीवार के सहारे चढ़कर अंदर दाखिल हुए। इसी कारण घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरों में उनकी तस्वीरें कैद नहीं हो सकीं। पुलिस को आशंका है कि वारदात से पहले बदमाशों ने घर की रेकी की थी।

यह भी पढ़ें 👉  यमुना एक्सप्रेसवे पर कहर: दो हादसों में 6 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

बताया गया कि दरवाजे पर दस्तक सुनकर सबसे पहले सुनीता अपने कमरे से बाहर निकलीं। तभी बदमाशों ने दरवाजा तोड़कर अंदर घुसते हुए हमला कर दिया। चार बदमाशों में से एक ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था, जबकि तीन के चेहरे खुले थे।

मां के सामने बेटे पर चाकू से हमला

बदमाशों ने सुनीता के सामने ही साहिल के सीने में चाकू घोंप दिया। चाकू लगते ही साहिल जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद बदमाशों ने सुनीता को कमरे में बंद कर दिया और लूटपाट शुरू कर दी। बदमाश लगातार उसे धमकाते रहे। जब सुनीता का सब्र जवाब दे गया तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। पकड़े जाने के डर से बदमाश कमरे का दरवाजा खोलकर बाहर जाली का गेट बंद कर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में ठंड ने बढ़ाई सिहरन...तापमान लुढ़का, पहाड़ों में पाला, मैदानी इलाकों में कोहरे की दस्तक

जाली का गेट खोलकर बाहर निकलीं सुनीता ने जब खून से लथपथ बेटे को देखा तो वह चीखती हुई ऊपर पहली मंजिल पर किराएदार के कमरे की ओर दौड़ीं। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और साहिल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

किराएदार की भूमिका पर उठे सवाल

घटना के समय मकान की पहली मंजिल पर महेंद्रगढ़ निवासी किराएदार हितेश मौजूद था। बताया जा रहा है कि वह रात को काम से लौटकर सो गया था। वारदात के करीब 35 मिनट बाद जब सुनीता ऊपर पहुंचीं और उसे जगाया, तब गांववालों को घटना की जानकारी मिली।
इस मामले में सवाल उठ रहे हैं कि जब बदमाशों ने दरवाजा तोड़ा, अलमारियां खंगालीं और सुनीता चीखती-चिल्लाती रहीं, तो किराएदार को वारदात की भनक क्यों नहीं लगी।

पहले पति की मौत, अब जवान बेटे की हत्या

सुनीता के पति राजेश की दो साल पहले हृदयघात से मौत हो चुकी थी। पति के निधन के बाद सुनीता ने बेटों के सहारे किसी तरह जीवन को आगे बढ़ाया था। अब बदमाशों ने लूटपाट के बाद उनके जवान बेटे की बेरहमी से हत्या कर परिवार को गहरे जख्म दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: गेठिया पड़ाव में भीषण सड़क हादसा: किशोर की मौत, तीन युवक गंभीर रूप से घायल

गांव में मातम, सुरक्षा पर सवाल

साहिल की हत्या से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। हर चेहरा गमगीन है। ग्रामीणों का कहना है कि एक मां से पहले पति छिन गया और अब बदमाशों ने उसके जवान बेटे की जान ले ली। इस वारदात ने सुनसान इलाकों में रहने वाले परिवारों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपियों की जल्द पहचान कर गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बदमाशों की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में छानबीन और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।