भारत-चीन सीमा के पास भारी हिमस्खलन, 57 मजदूर बर्फ में दबे

खबर शेयर करें

देहरादून/चमोली। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में जारी बर्फबारी के बीच शुक्रवार को भारत-चीन (तिब्बत) सीमा के नजदीक माणा कैंप के पास भारी हिमस्खलन हुआ। इस आपदा में निर्माण कार्य में जुटे 57 मजदूर बर्फ में दब गए।

आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बताया कि अब तक 10 मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया है, जबकि तीन को सेना और आईटीबीपी की मदद से सेना अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। शेष मजदूरों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  तीन टावर, 300 कमरे…150 करोड़ में बनकर तैयार हुआ RSS का नया हेडक्वार्टर ‘केशव कुंज’

मौसम खराब, संचार सेवा ठप
हिमस्खलन के बाद से क्षेत्र में संचार व्यवस्था ठप हो गई है, जिससे राहत कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि माणा और माणा पास के बीच हिमस्खलन हुआ, जिसमें मजदूरों के दबे होने की सूचना मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बाघों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट, एसएसबी और आईटीबीपी सहित डॉग स्क्वाड की मदद ली जाएगी

रेस्क्यू में जुटी सेना, आईटीबीपी और एनडीआरएफ
घटना की गंभीरता को देखते हुए एयरफोर्स से मदद मांगी गई है। सेना, आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें राहत-बचाव कार्य में लगी हैं। खराब मौसम के बावजूद जवान लगातार राहत कार्य चला रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में फिर भूकंप के झटके, दहशत में लोग

प्रशासन की ओर से इलाके में फंसे लोगों को अलर्ट रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।