हरिद्वार: सिरफिरे युवक ने कमरे में घुसकर युवती को मारी गोली, फरार

खबर शेयर करें

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक सिरफिरे युवक ने अपने कमरे में काम कर रही युवती को तमंचे से गोली मार दी। सीने में गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल युवती को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

सूचना मिलने पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने एसपी सिटी पंकज गैरोला और एएसपी जितेंद्र मेहरा के साथ अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एसएसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी हैं। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ट्रांसपोर्ट नगर में टैक्स चोरी के सिंडिकेट पर सख्ती, कारोबारियों में हड़कंप

काम कर रही थी युवती, सिरफिरे ने मार दी गोली

मंगलवार रात सिडकुल पुलिस को सूचना मिली कि फिरोजाबाद में किराए के मकान में रहने वाली एक युवती को एक युवक ने कमरे में घुसकर गोली मार दी। सूचना पर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवती को तत्काल मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस जांच में सामने आया कि युवती अपनी बहन के साथ किराए के मकान में रहकर एक फैक्ट्री में काम करती है। मंगलवार देर शाम ड्यूटी से लौटने के बाद वह अपने कमरे में काम कर रही थी। इसी दौरान एक युवक तमंचा लेकर वहां पहुंचा और युवती पर गोली चला दी। गोली युवती के सीने में लगी, जिससे वह जमीन पर गिर गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: टैक्स चोर कारोबारियों में 'मुखिया' बनने की जंग, अधिकारियों की भूमिका पर सवाल

आरोपी की पहचान, गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित

पुलिस की प्रारंभिक जांच में घटना को अंजाम देने वाले युवक की पहचान अतुल निवासी नजीबाबाद, बिजनौर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अतुल रोशनाबाद में एक सैलून पर काम करता है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि आरोपी की तलाश में कई टीमें लगा दी गई हैं। घटना के पीछे प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आ रहा है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही होगी।

यह भी पढ़ें 👉  पंजाब पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल पकड़ा, ग्रेनेड, पिस्टल, ड्रोन बरामद:10 युवक गिरफ्तार

फिलहाल घायल युवती की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।