हल्द्वानी: अब पार्षद के घर बायोमेट्रिक से हाजिरी लगाएंगे सफाई कर्मचारी, मेयर गजराज ने दिए आदेश…Video

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नगर निगम के मेयर गजराज बिष्ट ने नगर निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बुधवार को नगर निगम सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की। इस बैठक में उन्होंने सभी सफाई नायकों से सुझाव लिया और शहर में सफाई की नियमितता को सुनिश्चित करने के उपायों पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: संस्कृत महाविद्यालय में नकल कराई, प्रभारी प्राचार्य पद से हटाए गए

मेयर बिष्ट ने सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक पार्षद के कार्यालय में बायोमेट्रिक सिस्टम लगाने का निर्देश दिया। इसके तहत सफाई कर्मचारी अपने संबंधित वार्ड में सफाई के काम के लिए पार्षद के घर जाकर अंगूठा लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर भूस्खलन का कहर, दो यात्रियों की मौत, तीन गंभीर घायल

इस निर्णय से सफाई व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी और कर्मचारियों की नियमितता को बढ़ावा मिलेगा। मेयर ने स्पष्ट किया कि जो सफाई कर्मचारी काम नहीं करेंगे, उन्हें तत्काल हटा दिया जाएगा।

मेयर ने बताया कि नगर निगम के 60 वार्डों में लगभग 800 सफाई कर्मचारी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने और स्वच्छता के मामले में बेहतर रैंक प्राप्त करने के लिए यह कदम समय रहते उठाना जरूरी था। इस प्रयास से शहर में सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा।