हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने शिक्षार्थियों को बड़ी राहत देते हुए री-रजिस्ट्रेशन (बैक) भरने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर तक बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, सत्र 2026 से पुन: पंजीकरण की व्यवस्था समाप्त होने जा रही है। इसी महत्वपूर्ण बदलाव को ध्यान में रखते हुए कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी की मंजूरी के बाद यह निर्णय लिया गया है।
विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि यह सभी छात्रों के लिए अंतिम अवसर है। जो छात्र अब तक री-रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं, वे निर्धारित तिथि तक अपनी प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। निर्णय से हजारों शिक्षार्थियों को सीधी राहत मिलेगी और किसी भी छात्र के अवसर से वंचित होने की आशंका समाप्त हो जाएगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से समय पर प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है, ताकि भविष्य में किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
