हल्द्वानी: उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपराओं की रक्षा की मांग को लेकर पहाड़ी आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को हल्द्वानी में जोरदार प्रदर्शन किया। एसडीएम कोर्ट तिराहे पर जुटे कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिहार महोत्सव का पुतला फूंका और इस आयोजन को रद्द करने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि वर्तमान समय में प्रदेश में भिटौली का पावन अवसर चल रहा है, जो उत्तराखंड की महत्वपूर्ण सांस्कृतिक परंपरा है। इस समय माताओं और बहनों को भिटौली देने की परंपरा निभाई जाती है, जो परिवारों के बीच प्रेम और सम्मान का प्रतीक मानी जाती है। ऐसे समय में राज्य सरकार द्वारा “बिहार महोत्सव” आयोजित करना स्थानीय भावनाओं को आहत करने वाला है।
इस दौरान पहाड़ी आर्मी के जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को अनसुना किया, तो आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि “हम अपनी सांस्कृतिक परंपराओं के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे।”
प्रदर्शन के दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री विनोद शाही, मीडिया प्रभारी कमलेश खंडूरी, जिला मंत्री कपिल शाह, जिला कोषाध्यक्ष बलबीर जोशी, महिला कॉर्डिनेटर दुनिया जीना, दीपक गंगोला, रोहित पंत, गौरव गोस्वामी, प्रेम सिंह, पंकज फुलारा, गिरधारी सिंह बिष्ट समेत अन्य प्रमुख कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।