हल्द्वानी। कमलुवागांजा रोड पर मंगलवार दोपहर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार पिता और उनके दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। दुर्घटना उस समय हुई जब परिवार के ये तीनों सदस्य स्कूल की कॉपी-किताबें खरीदकर घर लौट रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ हादसा?
मूलरूप से बरेली के मलकपुर निवासी जय सिंह मौर्या (पुत्र प्रीतम लाल) हल्द्वानी के कमलुवागांजा क्षेत्र में खेतों पर बटाईदारी का काम करते थे। मंगलवार सुबह वह अपने बेटे भूपेंद्र और एक अन्य बच्चे शिवम के साथ बाजार गए थे। वापसी के दौरान कमलुवागांजा के पास तेज रफ्तार ट्रक (संख्या यूके 04 सीबी 3334) ने उनकी बाइक (संख्या यूके 04 वी 0977) को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक चालक हिरासत में, जांच जारी
हादसे की सूचना मिलते ही मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ट्रक काफी तेज गति में था, जिससे यह भीषण दुर्घटना हुई।
परिजनों में मचा कोहराम
इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।