हल्द्वानी। राजेंद्र नगर स्थित संतोषी माता मंदिर के समीप शुक्रवार को गुरु ज्वेलर्स शॉप का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। नई ज्वेलरी शॉप के खुलने से आसपास के लोगों को आभूषण खरीदारी के लिए एक नया और भरोसेमंद विकल्प मिल गया है।
स्थानीय जनता के लिए खोली गई दुकान
दुकान के स्वामी आशीष नागपाल ने बताया कि गुरु ज्वेलर्स को विशेष रूप से स्थानीय जनता की सुविधा और विश्वास को ध्यान में रखते हुए खोला गया है। उन्होंने कहा कि यहां ग्राहकों को सोने और चांदी के आभूषणों के साथ-साथ आर्टिफिशियल ज्वैलरी की भी विस्तृत रेंज उपलब्ध कराई जाएगी।
उचित दाम और शुद्धता का दावा
आशीष नागपाल ने कहा कि गुरु ज्वेलर्स की खासियत उचित और पारदर्शी दाम, शुद्धता और आधुनिक डिजाइनों में है। दुकान पर पारंपरिक से लेकर लेटेस्ट डिजाइन की ज्वैलरी उपलब्ध रहेगी, जिससे हर वर्ग के ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार खरीदारी कर सकेंगे।
क्षेत्रवासियों में उत्साह
नई ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन से राजेंद्र नगर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। स्थानीय निवासियों ने कहा कि अब उन्हें आभूषण खरीदने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें अपने ही क्षेत्र में भरोसेमंद ज्वेलरी शॉप मिल गई है।
