देहरादून/हल्द्वानी। प्रदेश में सीवरेज नेटवर्क को मजबूती देने की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में आयोजित उच्च स्तरीय समिति की बैठक में हल्द्वानी और देहरादून के प्रमुख सीवरेज प्रोजेक्ट्स को मंजूरी प्रदान कर दी गई।
बैठक में पेयजल निगम द्वारा प्रस्तुत विभिन्न परियोजनाओं का विस्तार से अध्ययन किया गया, जिसके बाद दो महत्वपूर्ण योजनाओं को संस्तुति मिली। इनमें हल्द्वानी स्थित अटल मार्ग (नवाबी रोड) पर दुर्गा सिटी चौराहा से कालाढूंगी रोड तक ट्रंक सीवरेज लाइन का निर्माण, जिसकी लागत 948.94 लाख रुपये है, को स्वीकृति दी गई। यह परियोजना शहर के व्यस्त और घनी आबादी वाले क्षेत्र में सीवर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी।
इसी क्रम में देहरादून के साकेत कॉलोनी और कनाल रोड क्षेत्र में 905.80 लाख रुपये की लागत से सीवरेज नेटवर्क विकसित करने की योजना को भी हरी झंडी मिल गई।
मुख्य सचिव ने बैठक में अधिकारियों को देहरादून शहर की सम्पूर्ण सीवर लाइन व्यवस्था की समीक्षा करने, अनाच्छादित इलाकों की मैपिंग तैयार कर प्राथमिकता सूची बनाने और शहर को लास्ट-माइल सीवर कनेक्टिविटी देने का लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए।
बैठक में सचिव शैलेश बगौली, डॉ. वी. षणमुगम सहित पेयजल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
