गदरपुर में वृहद पशु प्रदर्शनी का आयोजन, पंकज कुमार की हीफर भैंस बनी चैंपियन

खबर शेयर करें

गदरपुर। जिला योजना के तहत पशुपालन विभाग द्वारा विकासखंड गदरपुर के ग्राम राजपुरा-2 में वृहद पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में गौवंशीय एवं महिष वंशीय पशुओं को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित कर प्रतियोगिता कराई गई। विजेता पशुपालकों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  7 सितंबर को लगेगा साल का दूसरा चंद्रग्रहण, दोपहर 12:57 से सूतक काल

प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ पशु का चयन कर ‘चैंपियन पशु पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया, जो पंकज कुमार पुत्र मलकीत चंद की हीफर भैंस को मिला। इसके अलावा सभी प्रतिभागी पशुपालकों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में गणमान्य लोग रहे उपस्थित

कार्यक्रम की अध्यक्षता सदस्य क्षेत्र पंचायत रजपुरा दलबीर सिंह ने की, जबकि आयोजन एवं संचालन वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. रविशंकर झा ने किया। मंचासीन अतिथियों में समाजसेवी हस्लोक हरलोक सिंह, पूर्व प्रधान वरयाम चंद, त्रिलोक चंद, मलकीत चंद तथा ग्राम प्रधान सरोवर नगर प्रमोद कम्पन शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  National Games: महाराष्ट्र ने जिमनास्टिक में किया शानदार प्रदर्शन, कई स्वर्ण पदक जीते

निर्णायक मंडल की भूमिका

प्रतियोगिता के निर्णय की जिम्मेदारी पशुपालन विभाग के डॉ. कोमल सिंह, अ. रोहित नेोगाई, डॉ. प्रकाश, डॉ. विकास वत्स, डॉ. हिमांशु पाठक, आ. सुमायला मालिक एवं डॉ. पूजा बहला को सौंपी गई।

यह भी पढ़ें 👉  बेटे ने ठुकराया फर्ज़, बुजुर्ग मां-बाप को किया बेदखल...DM ने लौटाई 3080 वर्गफुट की संपत्ति

इस पशु प्रदर्शनी में 150 से अधिक पशुओं एवं पशुपालकों ने भाग लिया, जिससे पशुपालन के प्रति जागरूकता बढ़ाने में यह आयोजन सफल रहा।

You cannot copy content of this page