हल्द्वानी/पिथौरागढ़। नगर निगम पिथौरागढ़ के सभागार में मैट्रिक्स मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल हल्द्वानी की ओर से वृहद नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी पिथौरागढ़ डॉ. एसएस नबियाल, महापौर कल्पना देवलाल एवं अस्पताल के निदेशक वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. प्रदीप पांडे ने संयुक्त रूप से किया।
शिविर में 500 से अधिक मरीजों ने विभिन्न रोगों की जांच कर परामर्श लिया। इस दौरान नि:शुल्क दवा वितरण, खून की जांच, नसों की जांच तथा हड्डियों में कैल्शियम की जांच की गई। मरीजों को परामर्श देने में वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. प्रदीप पांडे, न्यूरो सर्जन डॉ. अखिलेश जोशी एवं प्लास्टिक सर्जन डॉ. प्रियंका पंत शामिल रहे।
डॉ. प्रदीप पांडे ने बताया कि अस्पताल की ओर से समय-समय पर दूरस्थ क्षेत्रों में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते हैं और भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन जारी रहेगा।
इससे पूर्व शनिवार को शहर के एक निजी होटल में मैट्रिक्स हॉस्पिटल हल्द्वानी एवं आईएमए पिथौरागढ़ के सौजन्य से एक चिकित्सकीय संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें डॉ. प्रदीप पांडे ने दूरबीन विधि से कंधे के ऑपरेशन की जानकारी दी, जबकि डॉ. अखिलेश जोशी ने सिर से संबंधित चोटों पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। डॉ. प्रियंका पंत ने आधुनिक प्लास्टिक सर्जरी की तकनीकों पर जानकारी दी।
संगोष्ठी में डॉ. जेएस गढ़कोटी, डॉ. पीसी पंत सहित आईएमए पिथौरागढ़ के सदस्य मौजूद रहे। शिविर के सफल आयोजन में जिलाध्यक्ष गिरीश चंद्र जोशी, राकेश देवलाल एवं अस्पताल की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

