श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे गिरफ्तार

खबर शेयर करें

कोलंबो। श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को शुक्रवार को आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने गिरफ्तार कर लिया। वे सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप में बयान दर्ज कराने के लिए सीआईडी कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्हें हिरासत में लिया गया।

श्रीलंकाई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह जांच सितंबर 2023 में उनकी लंदन यात्रा से जुड़ी है, जिसमें उनकी पत्नी प्रोफेसर मैत्री विक्रमसिंघे के वॉल्वरहैम्प्टन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए सरकारी धन का उपयोग किए जाने का आरोप है। पूर्व राष्ट्रपति ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनकी पत्नी ने अपने खर्च खुद उठाए और कोई सार्वजनिक धन दुरुपयोग नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: केमिकल फैक्टरी में लगी भीषण आग बुझी, फैक्टरी मालिक समेत दो की मौत

सीआईडी ने पहले फोर्ट मजिस्ट्रेट कोर्ट में साक्ष्य प्रस्तुत किए और उनके पूर्व निजी सचिव सैंड्रा परेरा व सचिव समन एकनायके के बयान दर्ज किए थे। शुक्रवार को चार घंटे से अधिक समय तक बयान दर्ज कराने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया और जल्द ही फोर्ट मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बेतिया पुलिस लाइन में सिपाही ने साथी जवान को मारी 11 गोलियां, मौके पर मौत, आरोपी जवान हिरासत में

सुरक्षा कारणों से फोर्ट मजिस्ट्रेट कोर्ट के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। विक्रमसिंघे जुलाई 2022 में गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति बने थे और सितंबर 2024 में चुनाव हार गए थे। वह श्रीलंका के इतिहास में गिरफ्तारी झेलने वाले पहले पूर्व राष्ट्रपति बने हैं।