उत्तराखंड: हरिद्वार पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जूना अखाड़े के आचार्य से लिया आशीर्वाद

खबर शेयर करें

हरिद्वार। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को अपने दो दिवसीय प्रवास पर हरिद्वार पहुंचे। कनखल स्थित हरिहर आश्रम आगमन पर उन्होंने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनका परिवार भी साथ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 10 साल की सेवा के बाद आईपीएस रचिता जुयाल ने दिया इस्तीफा, कहा-मेरे भी कुछ सपने हैं

मीडिया से बातचीत में पूर्व राष्ट्रपति ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह अभियान देश और दुनिया में भारत की सैन्य क्षमता का उदाहरण है और आने वाले समय में इसे सदियों तक याद किया जाएगा। उन्होंने कहा, “यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।”

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार आ रही एक्सप्रेस ट्रेन के चालक की तबीयत बिगड़ी, सहायक चालक ने संभाली कमान, बड़ा हादसा टला

‘एक देश, एक चुनाव’ की अवधारणा का समर्थन करते हुए कोविंद ने इसे देश के लिए अत्यंत आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि इससे विकास की गति को नई दिशा मिलेगी। “आर्थिक विशेषज्ञों की मानें तो भारत, जो फिलहाल दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, वह एक देश-एक चुनाव लागू होने के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच सकता है,” उन्होंने कहा।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय खेल: हॉकी मुकाबले में कर्नाटक की खिलाड़ी घायल, गेंद मुंह पर लगने से लगी गहरी चोट

पूर्व राष्ट्रपति का यह दौरा आध्यात्मिक और विचार विमर्श दोनों दृष्टिकोणों से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

You cannot copy content of this page