उत्तराखंड: जागेश्वर–कैंचीधाम–जादूंग प्रोजेक्ट्स पर फोकस, मुख्य सचिव ने मांगी तेज प्रगति रिपोर्ट

खबर शेयर करें

देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने शुक्रवार को सचिवालय में प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर चल रहे विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में उन्होंने जागेश्वर धाम, महासू देवता, जादूंग, माणा और नीति–टिम्मरसैण सहित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को कार्यों की गति तेज करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: UKSSSC ने विभिन्न विभागों में 57 पदों पर निकाली भर्ती, 10 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन

मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि सभी विकास कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को प्रत्येक प्रोजेक्ट के लिए कार्य प्रारंभ से पूर्णता तक की तिथियों के साथ पर्ट चार्ट तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी ने लक्ष्य सेन को ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 खिताब जीतने पर दी बधाई

उन्होंने कहा कि भूमि हस्तांतरण और अधिग्रहण जैसी औपचारिकताओं में तेजी लाई जाए, ताकि परियोजनाओं में अनावश्यक देरी न हो। कैंचीधाम में नए पैदल पुल के निर्माण और जादूंग में फेस्टिव ग्राउंड के कार्य को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने कहा कि “यदि आवश्यकता हो तो श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि काम समय पर पूरा हो सके।”

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चारधाम से लौट रही तीर्थयात्रियों की बस में लगी आग, यातायात पुलिस की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

बैठक के दौरान सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, अपर सचिव अभिषेक रुहेला सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।