नैनीताल। नैनीताल–कालाढूंगी मार्ग पर बजून क्षेत्र में रविवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां सड़क किनारे खड़ी एक कार को तेज गति से आ रही दूसरी कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि चार अन्य लोग भी चोटिल हुए हैं। गंभीर हालत में युवती को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार पंचकुला निवासी राकेश, जो वर्तमान में अल्मोड़ा के भिकियासैंण स्थित एक बैंक में तैनात हैं, अपनी मंगेतर पुष्पलता के साथ कार संख्या HR-49J-0469 से कैंची धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। बजून क्षेत्र में पहुंचने पर पुष्पलता को अचानक उल्टी आने लगी, जिस पर उन्होंने वाहन सड़क किनारे रोक दिया। पुष्पलता कार से उतर ही रही थी कि सामने से आ रही तेज रफ्तार कार संख्या UP-14LB-7944 उनकी खड़ी कार से टकरा गई।
टक्कर के बाद दूसरी कार अनियंत्रित होकर पलटते हुए सड़क के दूसरी ओर जा गिरी। हादसे में पुष्पलता के अलावा दूसरी कार में सवार गाजियाबाद–नोएडा निवासी चालक सुरजीत सिंह सहित विनय राठी, मोहित शर्मा और मोहित मलिक घायल हो गए। दोनों वाहनों के एयरबैग खुलने से बड़ा हादसा टल गया, लेकिन पुष्पलता की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को सड़क और वाहनों से बाहर निकाला और निजी वाहनों से बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।
एसपी यातायात एवं अपराध डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि गंभीर रूप से घायल युवती को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु करा दिया है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है, हालांकि मामले की विस्तृत जांच जारी है।
