कानपुर में भीषण अग्निकांड: पांच मंजिला इमारत में लगी आग, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

खबर शेयर करें

कानपुर। चमनगंज इलाके में सोमवार तड़के एक पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जान ले ली। आग जूते के कारखाने से शुरू हुई और तेजी से ऊपरी मंजिलों तक फैल गई, जहां परिवार के लोग सो रहे थे। दमकल की 12 से अधिक गाड़ियाँ और एसडीआरएफ की टीमों ने आठ घंटे तक लगातार मशक्कत कर सुबह करीब 5:30 बजे आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बजट सत्र: एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट पास, सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पति-पत्नी और उनके तीन बच्चों को बाहर निकाला गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जानकारी में केवल तीन लोगों के फंसे होने की बात कही गई थी, लेकिन तलाशी अभियान के बाद पांच शव बरामद हुए। दो अन्य लोगों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, हालांकि वे धुएं और झुलसने से आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: अब सचिवालय में सभी को लगानी होगी बायोमीट्रिक हाजिरी, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश, 1 मई से सख्ती लागू

डीसीपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मौत के सटीक कारणों की पुष्टि हो सके।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। लखनऊ से एसडीआरएफ की एक अतिरिक्त टीम भी कानपुर भेजी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप...694 की मौत, सैकड़ों घायल

पुलिस और फायर ब्रिगेड की संयुक्त टीम घटना की जांच में जुट गई है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को हादसे की वजह माना जा रहा है, हालांकि अन्य संभावनाओं को भी खंगाला जा रहा है। इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।