पतंजलि योगपीठ के पास कार में लगी आग, चालक और महिला ने कूदकर बचाई जान

खबर शेयर करें

हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर पतंजलि योगपीठ के पास एक कार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही राहगीरों में हड़कंप मच गया। कार चालक और उसमें सवार महिला ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली।

यह भी पढ़ें 👉  अंगीठी के धुएं से दम घुटने पर दंपति की मौत, शादी समारोह में शामिल होने आये थे

सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। एसपी ट्रैफिक पंकज गैरोला ने बताया कि आग कार में रखे सामान से भड़की थी। महिला हरिद्वार से दिल्ली जा रही थी। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

You cannot copy content of this page