विशाखापत्तनम: आंध्र प्रदेश के येलामांचिली इलाके में देर रात टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के बी-1 और एम-2 कोच में अचानक आग लग गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई जबकि कुछ अन्य मामूली रूप से घायल हुए हैं।
पुलिस और रेलवे अधिकारियों के अनुसार, आग लगने की सूचना रात 12:45 बजे मिली। आग प्रभावित कोचों में क्रमशः 82 और 76 यात्री सवार थे। बी-1 कोच में आग की चपेट में आए मृतक की पहचान चंद्रशेखर सुंदरम के रूप में हुई है।
लोको पायलट ने आग का पता चलते ही ट्रेन को तुरंत रोक दिया और दमकल विभाग को सूचित किया। दमकलकर्मी घटनास्थल पहुंचे तो दोनों डिब्बे पूरी तरह जल चुके थे। यात्रियों का सारा सामान आग में जलकर राख हो गया।
हादसे के बाद प्रभावित कोचों को ट्रेन से अलग किया गया और ट्रेन को उसके गंतव्य एर्नाकुलम की ओर रवाना कर दिया गया। यात्रियों को भी जल्द ही उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। दो फोरेंसिक टीमें आग लगने के कारणों की जांच कर रही हैं। इस हादसे के कारण विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा मार्ग पर चलने वाली सभी ट्रेनें फिलहाल रद्द कर दी गई हैं।
