संन्यास के बाद पहली बार मेलबर्न पार्क में दिखे रोजर फेडरर, अभ्यास सत्र में छा गए
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 की शुरुआत से ठीक पहले टेनिस इतिहास का एक भावुक और यादगार दृश्य देखने को मिला। 44 वर्षीय स्विस दिग्गज रोजर फेडरर ने रॉड लेवर एरिना में अभ्यास सत्र के दौरान वर्ल्ड नंबर 12 कैस्पर रूड के खिलाफ टाई-ब्रेकर सिमुलेशन खेलकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। वर्ष 2022 में संन्यास लेने के बाद यह फेडरर की मेलबर्न पार्क में पहली उपस्थिति थी, जिसने फैंस को बीते सुनहरे दौर की याद दिला दी।
Federer Returns to Rod Laver Arena, Crowd Turns Emotional: हालांकि यह कोई आधिकारिक मुकाबला नहीं था, लेकिन रॉड लेवर एरिना में दर्शक समय से पहले ही अपनी सीटों पर मौजूद थे। हर कोई एक बार फिर फेडरर का मशहूर एक-हाथ वाला बैकहैंड, उनकी बेहतरीन फुटवर्क और कोर्ट पर उनका शांत और सधा हुआ अंदाज करीब से देखना चाहता था। अभ्यास सत्र के दौरान फेडरर ने जब एक शानदार डाउन-द-लाइन बैकहैंड रिटर्न लगाया, तो पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। दर्शकों के उत्साह को देख फेडरर ने मुस्कुराते हुए हाथ हिलाया, मानो समय कुछ पलों के लिए थम गया हो।
इस बार फेडरर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने नहीं, बल्कि एक विशेष प्रदर्शनी कार्यक्रम के लिए मेलबर्न पहुंचे हैं। 17 जनवरी की शाम आयोजित होने वाला यह प्रदर्शनी मैच ऑस्ट्रेलियन ओपन की ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा होगा। इस ऐतिहासिक मौके पर फेडरर के साथ आंद्रे आगासी, लेटन हेविट और पैट राफ्टर जैसे दिग्गज भी कोर्ट साझा करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य फेडरर की विरासत और टेनिस के वैश्विक प्रभाव का जश्न मनाना है।
मेलबर्न पार्क में रोजर फेडरर का रिकॉर्ड बेमिसाल रहा है। उन्होंने 2004, 2006, 2007, 2010, 2017 और 2018 में कुल छह बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता। 2017 का फाइनल आज भी ऐतिहासिक माना जाता है, जब फेडरर ने राफेल नडाल को पांच सेटों की रोमांचक भिड़ंत में हराया था। 2018 में मरीन सिलिच को हराकर उन्होंने यहां अपना आखिरी खिताब जीता। मेलबर्न में फेडरर ने 100 से अधिक मैच जीतकर टेनिस इतिहास में अमिट छाप छोड़ी।
संन्यास के बाद भी फेडरर खेल से जुड़े हुए हैं और नई पीढ़ी पर करीबी नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कार्लोस अल्काराज और यानिक सिनर की उभरती प्रतिद्वंद्विता की जमकर तारीफ की। फेडरर ने कहा, “यही वजह है कि हम यहां हैं। यह एक शानदार प्रतिद्वंद्विता है। वे अविश्वसनीय टेनिस खेलते हैं। फ्रेंच ओपन फाइनल अवास्तविक था, ऐसा लगा मानो पूरा खेल जगत कुछ देर के लिए थम गया हो।”
उन्होंने आगे कहा कि पांचवां सेट शायद टेनिस इतिहास के सबसे महान पलों में से एक था। फेडरर के ये शब्द दिखाते हैं कि वह नई पीढ़ी की प्रतिभा और प्रतिस्पर्धा को कितनी गहराई से सम्मान देते हैं।
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026: आगे क्या?
18 जनवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन में—
- विश्व नंबर एक कार्लोस अल्काराज करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने के इरादे से उतरेंगे।
- यानिक सिनर लगातार तीसरे मेलबर्न खिताब पर नजरें जमाएंगे।
- वहीं, सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच अब भी सबसे बड़ा खतरा बने हुए हैं।
जोकोविच इस टूर्नामेंट के सबसे सफल पुरुष खिलाड़ी हैं और अब तक 10 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत चुके हैं। उम्र बढ़ने के बावजूद उनका प्रदर्शन लगातार उच्च स्तर पर बना हुआ है।
रोजर फेडरर भले ही प्रतिस्पर्धी टेनिस से संन्यास ले चुके हों, लेकिन उनकी मौजूदगी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि महान खिलाड़ी कोर्ट छोड़ सकते हैं, लेकिन उनकी आभा कभी खत्म नहीं होती। 44 की उम्र में भी उनकी तकनीक, शालीनता और प्रभाव वैसा ही है जैसा कभी था। आज फेडरर टेनिस के एक सच्चे राजदूत के रूप में नई पीढ़ी को प्रेरित कर रहे हैं और यही उनकी सबसे बड़ी जीत है।
