हल्द्वानी/देहरादून। मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तराखंड के छह जिलों में अगले तीन घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक 11 अगस्त 2025 सुबह 8:44 बजे से 11:44 बजे तक अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल और उधम सिंह नगर जिलों में कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
विभाग ने चेतावनी दी है कि लैंसडाउन, रुड़की, रायवाला, कोटद्वार, रामनगर, काशीपुर, रानीखेत, लालकुआं और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा, गरज के साथ छींटे और तीव्र से अत्यधिक तीव्र वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और आवश्यक होने पर ही यात्रा करने की अपील की है।