नैनीताल पालिकाध्यक्ष के व्यवहार से भड़के सभासद…पुलिस बुलाए जाने पर हंगामा, 22 नवंबर की बैठक के बहिष्कार का ऐलान

खबर शेयर करें

नैनीताल। नगर पालिका नैनीताल में गुरुवार अपराह्न उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल के कथित व्यवहार से नाराज सभासदों ने एकजुट होकर मोर्चा खोल दिया। विवाद तब बढ़ गया जब हंगामे के बीच पालिकाध्यक्ष ने पुलिस बुला ली, जिसके बाद सभासदों का आक्रोश और भड़क उठा। नाराज सभासदों ने शुक्रवार को पालिका कार्यालय में पुनः चर्चा करने और 22 नवंबर को प्रस्तावित बोर्ड बैठक के बहिष्कार का निर्णय लिया।

क्या था मामला
सैनिक स्कूल वार्ड की सभासद लता (ललिता) दफौटी किसी काम से पालिकाध्यक्ष के कक्ष में पहुंचीं, जहां इन दिनों ऑडिट का कार्य चल रहा है। आरोप है कि पालिकाध्यक्ष ने सख्त लहजे में उन्हें कमरे से बाहर जाने को कहा। इस पर नाराज सभासद लता दफौटी ने अन्य सभासदों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद कई सभासद पालिका कार्यालय पहुंच गए और विरोध जताने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  लावारिस बीमार को समाजसेवियों ने कराया अस्पताल में भर्ती

सभासद लता दफौटी का कहना है कि उन्हें ऑडिट कार्य की जानकारी नहीं थी और न ही किसी ने उनके कक्ष में प्रवेश पर रोक लगाई थी। उन्होंने कहा कि “सभासद होने के नाते मेरा अंदर जाना कोई अपराध नहीं था। यदि समस्या थी तो मुझे विनम्रता से बाहर जाने को कहा जा सकता था।”उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ऑडिट के दौरान एक अन्य महिला पालिकाध्यक्ष के कमरे में मौजूद थी।

यह भी पढ़ें 👉  नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया नया इनकम टैक्स बिल 2025

हंगामा और पुलिस बुलाने से बढ़ा विवाद
विवाद के दौरान पालिकाध्यक्ष के कक्ष का एक शीशा टूट गया, जिसके बाद पालिकाध्यक्ष ने मल्लीताल कोतवाली से पुलिस बुला ली। पुलिस बुलाए जाने से सभासदों में और रोष फैल गया तथा उन्होंने इसे “अनावश्यक कठोरता” बताया। इसके बाद सभासदों ने आपात बैठक कर पालिकाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलने और 22 नवंबर की बैठक का सामूहिक बहिष्कार करने का फैसला लिया। बताया जा रहा है कि पालिकाध्यक्ष के व्यवहार को लेकर कई सभासद पहले से ही असंतुष्ट चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को अब कोषागार से सीधे मिलेगी पेंशन

मौजूद रहे सभासद
वरिष्ठ सभासद एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू, गजाला कमाल, लता दफौटी, भगवत रावत, राकेश पंवार, जितेंद्र पांडे, अंकित चंद्रा, काजल आर्या, बाबूलाल, सपना बिष्ट, गीता उप्रेती सहित अन्य सभासद मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page