हल्द्वानी। वनभूलपुरा थाना परिसर में रविवार को निरीक्षक सुशील कुमार के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया। उन्हें रामनगर कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इस मौके पर थाना अध्यक्ष सुनील जोशी, उपनिरीक्षक मनोज यादव सहित थाने के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान साथियों ने सुशील कुमार को गुलदस्ता और प्रतीक चिन्ह भेंट कर विदाई दी। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि उनकी कार्यकुशलता व सरल स्वभाव हमेशा याद किए जाएंगे।