उत्तराखंड: छात्रवृत्ति घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, डीआईटी विवि के मालिक को नोटिस

खबर शेयर करें

देहरादून। प्रदेश में बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले की जांच एक बार फिर तेज हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्रवाई करते हुए डीआईटी विश्वविद्यालय के मालिक को नोटिस जारी किया है। ईडी ने उन्हें दस दिन के भीतर कार्यालय में पेश होकर अपना पक्ष रखने तथा जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध प्रवासियों पर ट्रंप प्रशासन का शिकंजा, ‘डेथ मास्टर लिस्ट’ में जोड़े जाएंगे नाम

गौरतलब है कि वर्ष 2012 से 2016 के बीच एससी/एसटी छात्रों के लिए जारी करोड़ों रुपये की छात्रवृत्ति में भारी अनियमितताओं का खुलासा हुआ था। जांच में सामने आया था कि कई राज्यों के निजी शिक्षण संस्थानों ने छात्रवृत्ति राशि का कथित तौर पर बंदरबांट किया। इस मामले में हरिद्वार और देहरादून में मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी: पुलिस ने जंगल में जुआ खेलते तीन लोगों को पकड़ा

ईडी की यह कार्रवाई हरिद्वार के सिडकुल थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर की गई है। विभाग अब धन शोधन की संभावित कड़ियों को खंगालने में जुट गया है। मामले में जल्द ही और भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

You cannot copy content of this page