दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रैक्टर की भिड़ंत में ई-रिक्शा व बाइक भी चपेट में, पांच घायल

खबर शेयर करें

रुड़की। दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। सेंट्रम होटल के पास एक प्राइवेट बस और ट्रैक्टर-ट्राली की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क किनारे से गुजर रहे ई-रिक्शा और बाइक भी दुर्घटना की चपेट में आ गए। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यमुनोत्री हाईवे समेत चारधाम यात्रा मार्ग बाधित, सैकड़ों वाहन फंसे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात करीब साढ़े आठ बजे मंगलौर की ओर से आ रही प्राइवेट बस सेंट्रम होटल के पास पहुंची ही थी कि सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। अचानक हुए इस हादसे से मौके पर अफरातफरी मच गई और कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: निगम व निकाय कर्मियों को मिली सौगात, महंगाई भत्ता 11% बढ़ा

हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान इनाम निवासी जौरासी, अतुल प्रजापति ग्राम अखलोर (मुजफ्फरनगर), हनी निवासी चन्दसारा थाना परतापुर (मेरठ), ई-रिक्शा चालक साजिद निवासी मंगलौर और ओमकार निवासी आकाशदीप कॉलोनी, मंगलौर के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  जसपुर में बड़ा सड़क हादसा...ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी यात्री बस, 10 घायल, दो की हालत नाज़ुक

सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि सभी घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

You cannot copy content of this page