नशेड़ी पति की दरिंदगी, पत्नी और सास आग में झोंकी, गांव में सनसनी

खबर शेयर करें

हरियाणा ( हांसी)। हरियाणा के हांसी जिले के महजत गांव में रविवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। आरोपी रामभगत ने अपनी पत्नी भरपो देवी (55) और सास गीता देवी (65) को तेल डालकर जिंदा जला दिया। घटना में भरपो देवी गंभीर रूप से झुलस गईं, जबकि गीता देवी 50 प्रतिशत से अधिक जल गईं। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद आरोपी घर का दरवाजा बंद कर बाहर बैठ गया। सूचना मिलने पर हांसी पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और रामभगत को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी नशे का आदी था और हाल ही में नशा मुक्ति केंद्र से लौटा था। वह अपनी पत्नी से अलग रह रहा था और उसका स्वभाव हिंसक था।

यह भी पढ़ें 👉  जूना अखाड़े के संत फ्लैट में लटके मिले, पुलिस जांच में जुटी

कैसे हुई दिल दहला देने वाली वारदात?

रविवार को भरपो देवी अपने पति को खाना देने गई थीं, फिर वापस आ गईं। बाद में रामभगत ने फोन कर उसे बुलाया। सास गीता देवी भी बहू के साथ चली गईं। जैसे ही दोनों महिलाएं घर के अंदर गईं, रामभगत ने पहले से तैयार योजना के तहत उन पर तेल डालकर आग लगा दी।

यह भी पढ़ें 👉  घने कोहरे ने थामी रफ्तार: दिल्ली एयरपोर्ट से 129 उड़ानें रद्द, 32 ट्रेनें लेट...CAT-3 मोड में संचालन

भागने से रोका, लेकिन सास ने दिखाई हिम्मत
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने घर का गेट पहले से बंद कर दिया था, जिससे महिलाएं भाग न सकें। आग लगने पर उनकी चीखें गूंज उठीं। लेकिन गीता देवी किसी तरह दरवाजा खोलकर बाहर निकलीं और गांव में शोर मचाया। ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों महिलाएं बुरी तरह झुलस चुकी थीं।

पहले भी कर चुका था हमला

ग्रामीणों के मुताबिक, रामभगत पहले भी हिंसक घटनाओं में शामिल रहा है। करीब तीन साल पहले उसने पत्नी पर तेजधार हथियार से हमला किया था। दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय निर्यात पर अमेरिका का 26% टैरिफ, टेक्सटाइल-इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को झटका

परिवार में छाया मातम

घटना के वक्त रामभगत के दो भाई और अन्य परिजन गांव से बाहर थे। भरपो देवी की दो बेटियां हैं, जो इस घटना के बाद सदमे में हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है।