उत्तराखंड: रिश्वत प्रकरण में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बर्खास्त

खबर शेयर करें

बागेश्वर: बागेश्वर में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सुबोध शुक्ला (सेवानिवृत्त) पर रिश्वत लेने के गंभीर आरोपों का संज्ञान लेते हुए सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बड़ी कार्रवाई की है। मंत्री ने विभागीय सचिव को तत्काल प्रभाव से अधिकारी को बर्खास्त करने के निर्देश दिए, जिसके बाद बर्खास्तगी के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 42 राज्य आंदोलनकारी शहीदों की स्मृति में फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 17-18 मई को

मंत्री जोशी ने साफ कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और किसी भी स्तर पर अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सैनिक कल्याण जैसे संवेदनशील विभाग में पारदर्शिता और जवाबदेही सर्वोपरि है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: होली त्योहार पर घर लौटने की होड़, ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल, वेटिंग लिस्ट लंबी

सैनिक कल्याण मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि भविष्य में ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो तत्काल कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। उन्होंने यह भी दोहराया कि सरकार पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: आईटीबीपी को मिले 36 नए जांबाज अधिकारी, मसूरी में भव्य पासिंग आउट परेड
Ad Ad