उत्तराखंड: चारधाम यात्रा से लौटे श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव, सात नए मामले आए सामने

खबर शेयर करें

देहरादून। प्रदेश में कोरोना वायरस एक बार फिर से दस्तक देने लगा है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के इस सीजन के सबसे अधिक सात नए मामले सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। इनमें तीन संक्रमित श्रद्धालु हाल ही में बदरीनाथ, केदारनाथ और वैष्णो देवी की यात्रा कर लौटे थे।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के रायपुर क्षेत्र में एक संक्रमित हाल ही में बदरीनाथ धाम की यात्रा कर लौटा था। वहीं सहसपुर निवासी मरीज केदारनाथ यात्रा से लौटने के बाद संक्रमित पाया गया। चकराता रोड निवासी एक अन्य व्यक्ति वैष्णो देवी से लौटने के बाद बीमार हुआ, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बजट सत्र: एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट पास, सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

इन सभी में लक्षण दिखने पर आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके अलावा चार अन्य लोगों में भी वायरस की पुष्टि हुई है। राहत की बात यह है कि फिलहाल सभी मरीजों की हालत सामान्य है और उन्हें घर पर ही आइसोलेट किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यमुनोत्री हाईवे समेत चारधाम यात्रा मार्ग बाधित, सैकड़ों वाहन फंसे

प्रदेश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हो गई है, जिनमें से सात मरीज सक्रिय हैं। अभी तक किसी भी संक्रमित में गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: प्रमोशन के मानकों में मिली छूट, हजारों कर्मचारियों को लाभ

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने लोगों से अपील की है कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सावधानी बरतें और लक्षण नजर आते ही तत्काल जांच कराएं। उन्होंने कहा कि विभाग पूरी तरह सतर्क है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।