दिल्ली ब्लास्ट कनेक्शन: एनआईए की बड़ी कार्रवाई, नैनीताल जिले से तीन लोग हिरासत में

खबर शेयर करें

बनभूलपुरा से इमाम और इलेक्ट्रीशियन, नैनीताल से मौलाना को उठाया

हल्द्वानी। दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच अब उत्तराखंड तक पहुंच चुकी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), दिल्ली पुलिस, एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमों ने शनिवार तड़के नैनीताल जिले में सर्च ऑपरेशन चलाते हुए तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया। इनमें हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र से बिलाल मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद आसिम कासमी और इलेक्ट्रीशियन नजर कमाल शामिल हैं, जबकि नैनीताल तल्लीताल पुलिस ने बूचड़खाना स्थित मस्जिद के मौलाना मोहम्मद नईम को हिरासत में लिया है।

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली ब्लास्ट मामले में मिले महत्वपूर्ण साक्ष्यों, कॉल डिटेल एवं डिजिटल सुरागों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। हिरासत में लिए गए दोनों हल्द्वानी निवासी मौलाना और इलेक्ट्रीशियन से गुप्त स्थान पर गहन पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपित डॉक्टर मुज्जमिल शकील गनई, जो फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ा था, उसकी कॉल डिटेल में उत्तराखंड के कई नंबर मिलने के बाद जांच नैनीताल जिले तक पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  संगम तट पर भगदड़: 14 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

ढाई बजे चली कार्रवाई, क्षेत्र में न हो तनाव इसलिए विशेष रणनीति
संवेदनशील माने जाने वाले बनभूलपुरा क्षेत्र में टीम ने कार्रवाई बेहद योजनाबद्ध तरीके से की। शनिवार तड़के लगभग ढाई बजे एनआईए टीम लाइन नंबर आठ में स्थित मस्जिद के पास किराए के मकान में रहने वाले मौलाना आसिम कासमी के घर में दाखिल हुई। ताकि किसी तरह की अफवाह या तनाव की स्थिति न बने। मौलाना कासमी मूल रूप से रामपुर (उप्र) के टांडा दड़ियाल के निवासी हैं।

दूसरी ओर, जवाहर नगर खिचड़ी मोहल्ला निवासी इलेक्ट्रीशियन नजर कमाल के घर पर भी जांच एजेंसियों ने दबिश दी। नजर कमाल अपने परिवार के साथ यहीं रहता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गुटका-खैनी कारोबार के लिए नए ठिकानों की तलाश, गोपनीय बैठक हुई

कई संदिग्ध नंबर मिले, जांच अब और गहरी
सूत्र बताते हैं कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद एनआईए विभिन्न कॉल डिटेल खंगाल रही थी। इन्हीं में कुछ नंबर उत्तराखंड के नैनीताल जिले से जुड़े पाए गए। इसके बाद ही यह संयुक्त अभियान चलाया गया। इससे पहले पिथौरागढ़ में भी एक महिला को पूछताछ के लिए उठाया गया था, हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया।

बनभूलपुरा में भारी पुलिस फोर्स तैनात
कार्रवाई के बाद क्षेत्र में तनाव की आशंका को देखते हुए शुक्रवार रात से ही बनभूलपुरा में पुलिस की भारी तैनाती कर दी गई। चप्पे–चप्पे पर पुलिसकर्मी मुस्तैद नजर आए। संदिग्धों से पूछताछ जारी है और उनके मोबाइल डेटा, कॉल रिकॉर्ड व संपर्कों की गहन जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  चौखुटिया में फूटा जनाक्रोश: ‘बोल पहाड़ी, हल्ला बोल’ के नारों से सरकार को चेतावनी, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उठी जोरदार मांग

एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है। एनआईए, एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के चलते स्थानीय पुलिस अलर्ट मोड पर है।

फंडिंग कनेक्शन होने की भी आशंका
सूत्रों की मानें तो पूछताछ सिर्फ दिल्ली ब्लास्ट कनेक्शन तक सीमित नहीं है, बल्कि इमाम और इलेक्ट्रीशियन की किसी आतंकी संगठन से संभावित फंडिंग लिंक की भी जांच की जा रही है। हालांकि, इन आशंकाओं की पुष्टि एनआईए की आधिकारिक रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।

जांच एजेंसियों की इस कार्रवाई ने कुमाऊं में हलचल बढ़ा दी है और अब पूरा मामला एनआईए की गहन जांच के अधीन है।