देहरादून: 6,559 महिलाओं को मिलेगा रोजगार, आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिकाओं की भर्ती जल्द

खबर शेयर करें

देहरादून। प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को प्रदेश में 374 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और 6,185 सहायिकाओं के रिक्त पदों पर जल्द नियुक्ति करने के निर्देश जारी किए हैं। मंत्री ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अगले दो दिनों में विज्ञप्ति जारी की जा सकती है, और इसके तहत महिला अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम स्थित राष्ट्रीय खेल सचिवालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मंत्री ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में आंगनबाड़ी केंद्रों का उच्चीकरण किया गया था, जिसके कारण सहायिकाओं के पद रिक्त हो गए थे। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए हाल ही में कैबिनेट द्वारा आंगनबाड़ी भर्ती नियमावली में संशोधन किया गया था, जिससे भर्ती का रास्ता साफ हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

मंत्री रेखा आर्या ने निर्देश दिया कि महिला अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए करीब 30 दिन का समय मिलेगा और अधिकारियों को यह प्रक्रिया जल्दी पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म, पुलिस ने पॉक्सो में दर्ज किया मुकदमा

मंत्री ने बैठक में नंदा गौरा योजना और अन्य योजनाओं की समीक्षा भी की। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में पाइप वाटर, ड्रिंकिंग वॉटर, बिजली और शौचालय की अनिवार्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही, सभी 13 जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारियों को 5 दिनों के भीतर संबंधित प्रस्ताव निदेशालय को भेजने के निर्देश दिए गए।

मंत्री ने नंदा गौरा योजना में अब तक प्राप्त आवेदनों की भी समीक्षा की और सभी जिलों को 31 दिसंबर तक अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन आवेदनों को किसी कमी के कारण वापस किया गया है, उन्हें पुनः आवेदन करने के लिए व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव: प्रत्याशियों के चयन को कांग्रेस ने बनाई रणनीति, क्या बोले चुनाव प्रभारी आप भी सुनिए…Video

इसके अलावा, प्रदेश में प्रस्तावित 3940 आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण की भी समीक्षा की गई, और मंत्री ने कहा कि इस कार्य में कोई बहाना नहीं चलेगा। यदि किसी जगह पर आंगनवाड़ी केंद्र के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हो रही है, तो उसे अन्य स्थान पर शिफ्ट करने का आदेश दिया गया।