उत्तराखंड: थराली में भारी बारिश से आया मलबा…सड़कें अवरुद्ध, दो वाहन दबे… Video

खबर शेयर करें

थराली: बुधवार शाम लगभग 4:30 बजे हुई मूसलधार बारिश के कारण नगर पंचायत थराली में कई स्थानों पर मलबा आ गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। विशेष रूप से सरस्वती शिशु मंदिर थराली के समीप बेरकांडे (सिपाही गधेरे) में मलबे की चपेट में आकर दो वाहन, एक स्कोर्पियो और एक अल्टो गाड़ी दब गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: झूठ और अन्याय के खिलाफ हरीश रावत की कुमाऊं न्याय यात्रा, भाजपा पर बोला हमला...Video

इस आपदा के कारण देवराड़ा गधेरा, भेंटा छा भयो गधेरा, केदारबगड़ गधेरा और बुसेड़ी गधेरा भी उफान पर थे, जिनमें मलबा आने से स्थिति और भी गंभीर हो गई।

कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवराड़ा गधेरा में मलबा आने से नासिर बाजार के पास सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई। प्रशासन के निर्देश पर बीआरओ की टीम मौके पर पहुंची और राजमार्ग को खोलने में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, 45 दिन में 28 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

थराली-देवाल मोटर मार्ग के जल्द खुलने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन स्थिति सामान्य होने में कुछ समय लग सकता है।

अच्छी खबर यह है कि अब तक किसी प्रकार के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का कार्य कर रही हैं और प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्य जारी है।

You cannot copy content of this page