अमेजन में छह लाख नौकरियों पर संकट, कंपनी रोबोट से करेगी कर्मचारियों की जगह

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन अपने कार्यस्थलों में बड़ा बदलाव करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी नियोक्ता कंपनी अब अपने करीब छह लाख कर्मचारियों की जगह रोबोट लगाने की तैयारी कर रही है। कंपनी का लक्ष्य आने वाले वर्षों में अपने 75 प्रतिशत कार्यों को स्वचालित (ऑटोमेट) करना है।

पिछले दो दशकों में अमेजन ने लाखों गोदाम कर्मचारियों की नियुक्ति की, अनुबंधित ड्राइवरों का विशाल नेटवर्क तैयार किया और नियुक्ति से लेकर निगरानी और प्रबंधन तक उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया। अब कंपनी अगला बड़ा कदम उठाने जा रही है—रोबोटिक सिस्टम के जरिए कर्मचारियों पर निर्भरता घटाना।

यह भी पढ़ें 👉  किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़, जैश के 3-4 आतंकी घिरे

अमेजन के आंतरिक दस्तावेजों और वरिष्ठ अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी की ऑटोमेशन टीम का अनुमान है कि वर्ष 2027 तक अमेजन लगभग 1.6 लाख नई भर्तियों से बच सकती है। इससे कंपनी को हर डिलीवरी आइटम पर करीब 30 सेंट की बचत होगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले में भारी बारिश का अलर्ट, 6 अगस्त को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

दस्तावेजों के मुताबिक, अमेजन के अधिकारियों ने बोर्ड के समक्ष यह अनुमान प्रस्तुत किया है कि रोबोटिक ऑटोमेशन से कंपनी आने वाले वर्षों में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने से बच पाएगी और 2033 तक अपने उत्पादों की बिक्री को दोगुना कर सकेगी। इसका सीधा अर्थ है कि कंपनी को लगभग छह लाख नए कर्मचारियों की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: विधायकों, मंत्रियों और अधिकारियों के घरों पर लगेंगे स्मार्ट मीटर, सीएम धामी ने दिए निर्देश

वर्ष 2018 के बाद से अमेजन के अमेरिकी कर्मचारियों की संख्या तीन गुना से अधिक बढ़कर लगभग 12 लाख हो चुकी है। लेकिन अब कंपनी अपने वर्कफोर्स स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव कर लागत घटाने और उत्पादन क्षमता बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

You cannot copy content of this page