नैनीताल जिले में आधे से ज्यादा राशन कार्ड धारकों पर संकट…आज ई-केवाईसी की अंतिम तिथि, 53 फीसदी ही करा पाए प्रक्रिया पूरी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी/नैनीताल। जिले के हजारों राशन कार्ड धारकों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ई-केवाईसी की अंतिम तिथि आज समाप्त हो रही है, लेकिन अब तक केवल 53 प्रतिशत कार्डधारक ही यह प्रक्रिया पूरी कर पाए हैं। ई-केवाईसी न कराने की स्थिति में संबंधित यूनिट को निरस्त कर दिया जाएगा और उन्हें राशन का लाभ नहीं मिलेगा।

केंद्र सरकार की ओर से लाल और सफेद राशन कार्डधारकों को मुफ्त, जबकि पीले कार्डधारकों को न्यूनतम दरों पर हर माह गेहूं और चावल उपलब्ध कराए जाते हैं। नवंबर माह से राशन कार्डों की ई-केवाईसी प्रक्रिया शुरू की गई थी। पहले इसकी अंतिम तिथि एक दिसंबर निर्धारित की गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दिया गया, लेकिन इसके बावजूद जिले में अपेक्षित प्रगति नहीं हो सकी।

यह भी पढ़ें 👉  पासपोर्ट नियमों में बड़ा बदलाव, अब अनिवार्य होगा बर्थ सर्टिफिकेट

पूर्ति विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार नैनीताल जिले में करीब दो लाख राशन कार्ड हैं। इनसे जुड़ी लगभग 9.50 लाख यूनिट में से अब तक केवल 4.99 लाख यूनिट की ही ई-केवाईसी हो पाई है। यानी लगभग आधे से अधिक यूनिट अब भी प्रक्रिया से बाहर हैं। स्थिति को और मुश्किल बनाने वाली बात यह है कि घर बैठे ई-केवाईसी के लिए प्रस्तावित एप अब तक शुरू नहीं हो सका है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चारधाम यात्रा से लौटे श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव, सात नए मामले आए सामने

पूर्ति विभाग के एआरओ विजय जोशी ने बताया कि ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि आज है। हालांकि, सोमवार को शासन स्तर से इस संबंध में कुछ राहत मिलने के आदेश आने की उम्मीद है, जिससे कार्डधारकों को अतिरिक्त समय मिल सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से, नकलविहीन संचालन के लिए प्रशासन सख्त...Video

इधर, केंद्र सरकार की ओर से जारी अपात्र राशन कार्डधारकों की सूची का सत्यापन कार्य भी जारी है। पूर्ति विभाग के अनुसार जिले में कुल 37,080 राशन कार्डधारकों का सत्यापन किया जाना है, जिस पर विभागीय टीमें इन दिनों लगातार काम कर रही हैं।