नानकमत्ता में ट्रैक्टर-ट्राली और पिकअप की भिड़ंत, संभल के चार मजदूरों की मौत, तीन घायल

खबर शेयर करें

नानकमत्ता। दीवाली मनाने घर लौट रहे मजदूरों की खुशियां सड़क हादसे में मातम में बदल गईं। शनिवार सुबह नानकमत्ता क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली और पिकअप वाहन की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, यूपी के संभल जिले के हसनगढ़ निवासी गुरुमुख (17) पुत्र राजेंद्र, शीशपाल (22) पुत्र महावीर, जयवीर (31) पुत्र श्यामलाल, जयवीर पुत्र धर्मेंद्र, पुरुषोत्तम और अमरोहा निवासी अखिलेश शनिवार सुबह सड़ासड़ीया से ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर दीवाली मनाने अपने घर लौट रहे थे। नानकसागर डैम से पहले मोड़ पर सामने से तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने ट्रैक्टर-ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रॉली सड़क किनारे पलट गई और उसमें सवार सभी मजदूर दब गए।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली की नई सीएम बनीं रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई

हादसे की सूचना पर नानकमत्ता पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से सभी सातों घायलों को उप जिला अस्पताल खटीमा भेजा। डॉक्टरों ने अखिलेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि उपचार के दौरान गुरुमुख और जयवीर पुत्र श्यामलाल ने भी दम तोड़ दिया। शीशपाल की हालत नाजुक होने पर उसे हल्द्वानी रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में सितारगंज के पास उसकी भी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  डीआरडीओ अधिकारी की कॉल डिटेल लीक, जासूसी और हत्या की साजिश का आरोप

वहीं, जयपाल पुत्र धर्मेंद्र, प्रदीप और पुरुषोत्तम का उपचार खटीमा अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

You cannot copy content of this page