नए साल से अमेरिका में ऐतिहासिक टैक्स कटौती का दावा, टिप्स–ओवरटाइम और सोशल सिक्योरिटी टैक्स खत्म करने का ऐलान

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कैरोलिना में दिए भाषण में बड़ा राजनीतिक और आर्थिक ऐलान करते हुए कहा है कि नए साल से अमेरिकी नागरिकों को इतिहास की सबसे बड़ी कर कटौती का लाभ मिलेगा। ट्रंप के मुताबिक, प्रस्तावित योजना के तहत टिप्स पर टैक्स नहीं लगेगा, ओवरटाइम की कमाई टैक्स फ्री होगी और वरिष्ठ नागरिकों की सोशल सिक्योरिटी पर लगने वाला टैक्स पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा।

‘गोल्डन एज’ की शुरुआत का दावा

अपने संबोधन में ट्रंप ने बीते चार वर्षों को अमेरिका के लिए संकट और गिरावट का दौर बताया। उन्होंने कहा कि इस अवधि में दुनिया अमेरिका का मज़ाक उड़ाती रही, लेकिन अब हालात तेजी से बदल रहे हैं। ट्रंप ने कहा, “हम अमेरिका के सबसे शानदार वर्षों की शुरुआत कर रहे हैं। यह अमेरिका का गोल्डन एज होगा।”

अर्थव्यवस्था पर बड़े दावे

राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि पिछले 10 महीनों में सीमाएं सुरक्षित हुई हैं, महंगाई पर काबू पाया गया है, मजदूरी बढ़ी है और कीमतों में गिरावट आई है। उन्होंने मंच से दोहराया, “अमेरिका वापस आ गया है।”

टैक्स राहत बनी नई प्राथमिकता

कर नीति को लेकर ट्रंप ने कहा कि पहले उनका पसंदीदा शब्द ‘टैरिफ’ था, लेकिन अब यह उनकी प्राथमिकताओं में नीचे चला गया है। इससे संकेत मिलता है कि घरेलू टैक्स राहत उनकी नई आर्थिक रणनीति का प्रमुख आधार है। उन्होंने समर्थकों से कहा कि उनकी नीतियों से अमेरिका एक बार फिर शक्तिशाली और समृद्ध राष्ट्र बनेगा।

यह भी पढ़ें 👉  अहमदाबाद विमान हादसा: इकलौते बचे रमेश विश्वास ने सुनाया खौफनाक मंजर, पीएम मोदी ने अस्पताल में जाना हाल

ऊर्जा नीति और टैरिफ पर सख्ती

ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार ने अमेरिकी ऊर्जा के खिलाफ चल रहे “कट्टर वामपंथी एजेंडे” को खत्म कर दिया है। उन्होंने ‘ग्रीन न्यू स्कैम’ को रद्द करने और “ड्रिल, बेबी, ड्रिल” नीति लागू करने का हवाला देते हुए पेट्रोल की कीमतों में गिरावट का दावा किया।

यह भी पढ़ें 👉  14 साल बाद भारत पहुंचे फुटबॉल के जादूगर मेसी, कोलकाता में दिखी दीवानगी...चार शहरों में फैंस से मिलेंगे ‘GOAT’

टैरिफ नीति पर ट्रंप ने बताया कि विदेशी कारों पर 25 प्रतिशत टैरिफ, विदेशी स्टील पर 50 प्रतिशत टैरिफ, नॉर्थ कैरोलिना के फर्नीचर उद्योग को बचाने के लिए 25, 30 और 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगाए गए हैं उनका कहना है कि इन फैसलों का मकसद घरेलू उद्योगों और अमेरिकी कामगारों की सुरक्षा है।