हल्द्वानी में सिटी बस सेवा 21 जून से होगी शुरू, इन रूटों पर चलेंगी बसें

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: हल्द्वानी शहर में 21 जून 2025 से सिटी बस सेवा की शुरुआत की जाएगी। इस योजना को मुख्यमंत्री के आयुक्त/सचिव दीपक रावत ने काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में आयोजित रीजनल ट्रांसपोर्ट एथॉरिटी (आरटीए) की बैठक में मंजूरी दी।

आयुक्त दीपक रावत ने बैठक में कहा कि हल्द्वानी में कुल 168 किलोमीटर के दायरे में सिटी बसों का संचालन होगा, जिसमें छह रूट निर्धारित किए गए हैं। इन बसों को प्राइवेट ऑपरेटर चलाएंगे, जिन्हें बसों की खरीदारी के लिए तीन महीने का समय दिया गया है।

सिटी बस सेवा के अंतर्गत प्रमुख रूट इस प्रकार होंगे:

  1. रूट नंबर-1 (45.60 किमी) – रानीबाग से रोडवेज बस स्टैंड, स्टेडियम रोड, मुखानी, कुसुमखेड़ा, ब्लॉक, फतेहपुर, लामाचौड़, भाखड़ा, कठघरिया, चौफुला चौराहा सहित अन्य प्रमुख स्थानों तक।
  2. रूट नंबर-2 (33.60 किमी) – बस स्टेशन से मंगलपड़ाव, गांधी स्कूल, तीनपानी, उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी, टीपीनगर आदि क्षेत्रों तक।
  3. रूट नंबर-3 (33.60 किमी) – बस स्टेशन से काठगोदाम रेलवे स्टेशन, सर्किट हाउस, स्टेडियम, तीनपानी सहित अन्य प्रमुख स्थानों तक।
  4. रूट नंबर-4 (12.20 किमी) – बस स्टेशन से सिंधी चौराहा, रामपुर रोड, देवलचौड़, बिड़ला स्कूल आदि क्षेत्रों तक।
  5. रूट नंबर-5 (18.80 किमी) – बस स्टेशन से दुर्गा सिटी सेंटर, नवाबी रोड, मुखानी, कुसुमखेड़ा, कमलुवागांजा, लामाचौड़, भांखड़ा तक।
  6. रूट नंबर-6 (21.60 किमी) – बस स्टेशन से स्टेडियम रोड, मुखानी, कुसुमखेड़ा, ऊंचापुल, कमलुवागांजा सहित अन्य क्षेत्रों तक।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: पॉक्सो और दुष्कर्म के आरोपों में घिरे लालकुआं दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को हाईकोर्ट से सशर्त जमानत

इन बसों में सुरक्षा और सुविधा के विशेष प्रावधान किए गए हैं। सभी बसों में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस, कलर बोर्ड, रूट नंबर बड़े अक्षरों में अंकित होंगे। इसके अलावा, महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। सभी बसें पर्यावरण मित्र सीएनजी और बीएसवीआई तकनीक से लैस होंगी, जिससे प्रदूषण में कमी आएगी।

यह भी पढ़ें 👉  लक्ष्य सेन ने किंग कप में जीता कांस्य, उत्तराखंड में खुशी की लहर

इस सेवा का उद्देश्य न केवल शहर के बढ़ते ट्रैफिक को नियंत्रित करना है, बल्कि हल्द्वानी को एक क्लीन और ग्रीन शहर के रूप में विकसित करना भी है। सर्दियों में बसों का संचालन सुबह 8 बजे से रात 8:30 बजे तक और गर्मियों में सुबह 6:30 बजे से किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  अभिनेत्री अरुषि निशंक से चार करोड़ की ठगी, दो फिल्म प्रोड्यूसर्स पर मुकदमा दर्ज

बैठक में नैनीताल शहर में भी ट्रैफिक प्रबंधन के उपायों पर चर्चा की गई। इसके तहत नगर बसों के संचालन के लिए नए रूट तय किए जाएंगे, जिससे कॉलेज छात्रों और नौकरीपेशा लोगों को सुविधा मिलेगी।

बैठक में पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में 35 रूटों के संचालन की स्वीकृति भी दी गई। इसके साथ ही, हल्द्वानी से कैंचीधाम मंदिर के लिए शटल बस सेवा की शुरुआत जल्द ही की जाएगी।

आयुक्त ने अधिकारियों को पर्वतीय क्षेत्रों में वाहनों में ओवरलोडिंग पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।