दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में ‘सृजन’ प्रदर्शनी की धूम, बच्चों ने विज्ञान और कला में दिखाई प्रतिभा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में एक भव्य और ज्ञानवर्धक अंतरिक्ष विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी ‘सृजन’ का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अंतरिक्ष विज्ञान और कला पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने।

यह भी पढ़ें 👉  बेटी का हाल पूछा तो फूट पड़ा गुस्सा...ससुर ने ईंट से फोड़ा दामाद का सिर, समधन के हाथ में काटा दांत

इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, प्रसिद्ध साहित्यकार अशोक कुमार पांडे ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और आने वाले समय में ये बच्चे ही वैज्ञानिक बनेंगे। उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभाओं को उजागर करने में सहायक बताया।

स्कूल के प्रबंधक समित टिक्कू, निर्देशिका स्मृति टिक्कू और प्रधानाचार्य रूपक पांडे ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा प्रस्तुत मॉडल विज्ञान के प्रति उनकी रुचि और जागरूकता को दर्शाते हैं। इसके साथ ही कला प्रदर्शनी ‘सृजन’ के माध्यम से विद्यार्थियों को विभिन्न कला रूपों, शैलियों और तकनीकों के बारे में जानकारी मिलती है, जिससे वे अपनी संस्कृति और कल्पनाओं को कला के माध्यम से साकार रूप दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिल लाओ, ईनाम पाओ’ मेगा ड्रॉ में चमकी किस्मत...नैनीताल की सोनिया और टिहरी के जसपाल को मिली इलेक्ट्रिक कार

इस प्रदर्शनी ने बच्चों में विज्ञान और कला के प्रति उत्साह को और बढ़ावा दिया, साथ ही उन्हें अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित करने का अनमोल अवसर प्रदान किया।

You cannot copy content of this page