देहरादून। दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर जो सस्पेंस बना हुआ था, वह अब समाप्त हो गया है। रेखा गुप्ता को दिल्ली की मुख्यमंत्री चुना गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेखा गुप्ता को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी।
यह भी पढ़ें 👉 National Games: बिना जूतों के जीता ब्रॉन्ज मेडल, सोनिया बनीं संघर्ष और प्रेरणा की मिसाल
उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में आपका नेतृत्व दिल्ली की प्रगति को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा और दिल्ली का सर्वस्पर्शी व सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।”
यह घोषणा दिल्ली की राजनीति में एक नया मोड़ लेकर आई है, और रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली के विकास की नई दिशा तय होने की संभावना जताई जा रही है।