देहरादून/चंपावत। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) चंपावत में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को 51.37 करोड़ रुपये की 22 योजनाओं का लोकार्पण एवं 63.86 करोड़ रुपये की 21 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस तरह मुख्यमंत्री ने कुल 115.23 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात चंपावत जिले को दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये योजनाएं चंपावत के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने कहा कि “चंपावत उत्तराखंड की आत्मा है और इसे राज्य का मॉडल जिला बनाने की दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उन्हें समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं के साथ बैठकर भोजन किया और उनसे विभिन्न विषयों पर बातचीत कर शैक्षिक फीडबैक भी लिया।
जीजीआईसी ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री ने ‘आमनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ के तहत आत्मनिर्भर भारत, नशामुक्त समाज, स्वच्छता, जल संरक्षण और आदर्श चंपावत निर्माण के संकल्प हेतु डिजिटल हस्ताक्षर भी किए।
इस अवसर पर दायित्वधारी श्याम नारायण पांडे, अनिल डब्बू, शंकर कोरंगा, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडे, ब्लॉक प्रमुख अचला बोहरा, बराकोट ब्लॉक प्रमुख सीमा आर्या, भाजपा प्रदेश मंत्री निर्मल मेहरा, पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।