पूर्व विधायकों और समाजसेवियों की राजकीय सम्मान के साथ होगी अंत्येष्टि, मुख्यमंत्री धामी ने की घोषणा

खबर शेयर करें

देहरादून। प्रदेश में अब पूर्व विधायकों और समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों की अंत्येष्टि पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को विधानसभा सत्र के दौरान यह महत्वपूर्ण घोषणा की।

सदन में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक मोहम्मद शहजाद पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और पूर्व विधायक चंद्रशेखर भट्टे वाले को श्रद्धांजलि दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ज्वालापुर के पूर्व विधायक चंद्रशेखर भट्टे वाले के अंतिम संस्कार में शामिल होने के दौरान उन्होंने महसूस किया कि जनप्रतिनिधि जो अपना जीवन समाज सेवा में लगाते हैं, उन्हें राजकीय सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस संबंध में सदन से ही घोषणा करने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पहाड़ी आर्मी का जोरदार प्रदर्शन, प्रेम चंद अग्रवाल और महेंद्र भट्ट के खिलाफ कार्रवाई की मांग

इस पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हाल ही में प्रदेश के लोकप्रिय कलाकार घन्ना भाई की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ की गई थी, जो उनके समाजिक योगदान को देखते हुए उचित था। इसी तर्ज पर अब सभी पूर्व विधायकों और समाज में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: स्मृति दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्व. इंदिरा हृदयेश को किया याद, विधायक सुमित हृदयेश ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री की इस घोषणा को प्रदेशभर में समाजसेवियों और राजनीतिक गलियारों में एक महत्वपूर्ण निर्णय के रूप में देखा जा रहा है।