चारधाम यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल से, कपाट खुलने की तिथियां तय

खबर शेयर करें

रुद्रप्रयाग/उत्तरकाशी: उत्तराखंड के प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का शुभारंभ इस बार 30 अप्रैल, अक्षय तृतीया से होगा। धार्मिक परंपरा के अनुसार, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन खोले जाते हैं, जिससे यात्रा का आगाज होता है।

कपाट खुलने की तिथियां तय

  • बदरीनाथ धाम: बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 2 फरवरी को नरेंद्रनगर राजदरबार में आयोजित धार्मिक समारोह के बाद तय की जाएगी। इस अवसर पर तेल कलश गाडू घड़ा यात्रा की तिथि भी निर्धारित की जाएगी।
  • केदारनाथ धाम: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में पंचांग गणना के बाद तय की जाएगी।
यह भी पढ़ें 👉  भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की टक्कर के बाद लगी आग, दो की जलकर मौत, चार झुलसे

तेल कलश गाडू घड़ा यात्रा

30 जनवरी को श्रीनृसिंह मंदिर, ज्योतिर्मठ में डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत द्वारा तेल कलश गाडू घड़ा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस यात्रा के बाद, 2 फरवरी को यह कलश राजमहल को सौंपा जाएगा और तय तिथि पर यह तेल बदरीनाथ धाम पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पीसीएस मुख्य परीक्षा का पेपर रद्द, अब 14 मई को फिर होगी परीक्षा

अन्य धामों के कपाट खुलने की तिथियां

  • गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट: गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन खोले जाएंगे। इसके साथ ही गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर समितियाँ इस दिन के कार्यक्रमों की घोषणा करेंगी।
  • द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट: इन धामों के कपाट खुलने की तिथि वैशाखी पर तय की जाएगी।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: धामी सरकार का बड़ा एक्शन, अपात्रों को सुविधाएं देने वाले कर्मचारी होंगे निलंबित-बर्खास्त

चारधाम यात्रा प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है। उत्तराखंड सरकार ने यात्रा को लेकर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं और इस साल यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी, यह सुनिश्चित किया जाएगा।