उत्तराखंड के पहाड़ों में बदला मौसम, येलो अलर्ट जारी

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। बुधवार को भी पहाड़ी जिलों में तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और जलवायु परिवर्तन के चलते मई के महीने में भी मौसम में असामान्य बदलाव देखने को मिल रहे हैं। 24 मई तक राज्य के अधिकतर पर्वतीय क्षेत्रों में इसी तरह की स्थिति बनी रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  भाभी ने प्रेमी संग रची देवर की हत्या की साजिश, चापड़ से वार कर की गई निर्मम हत्या

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि तेज हवाएं और बारिश के चलते पहाड़ों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा और गर्मी की तपिश लोगों को परेशान कर सकती है। हालांकि, आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  भारत-पाक मैच रद्द, शिखर धवन ने नाम लिया वापस – डब्ल्यूसीएल ने मांगी माफी

प्रशासन ने लोगों से खराब मौसम के मद्देनज़र सतर्कता बरतने की अपील की है, खासतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा कर रहे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

You cannot copy content of this page