हल्द्वानी: निकाय चुनाव में पार्षद प्रत्याशियों के शपथ पत्र में तथ्य छुपाने का मामला, तहरीर दी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। हल्द्वानी नगर निगम के दो पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान शपथ पत्र में तथ्य छुपाने का मामला सामने आया है। रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने इस मामले को लेकर हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: केदारनाथ-बदरीनाथ मंदिर परिसर में वीडियो और रील बनाने पर रोक

रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने बताया कि पार्षद प्रत्याशी रवि जोशी और पार्षद प्रत्याशी राजेंद्र जीना ने अपने शपथ पत्र में कुछ मुकदमों और सजा संबंधित अपराधों को छुपाया है। यह मामला गंभीर होने के कारण तहरीर को हल्द्वानी कोतवाली में सौंपा गया है, जहां पुलिस जांच के बाद दोनों प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने या अन्य विधि संगत कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: घास काटने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला, गंभीर घायल, क्षेत्र में दहशत

इस घटनाक्रम ने हल्द्वानी नगर निगम चुनाव के माहौल में हलचल मचा दी है, और अब इस मामले की जांच की जाएगी कि शपथ पत्र में तथ्यों को छुपाने के पीछे क्या मंशा थी।

You cannot copy content of this page