हल्द्वानी: निकाय चुनाव में पार्षद प्रत्याशियों के शपथ पत्र में तथ्य छुपाने का मामला, तहरीर दी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। हल्द्वानी नगर निगम के दो पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान शपथ पत्र में तथ्य छुपाने का मामला सामने आया है। रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने इस मामले को लेकर हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा जिला अस्पताल में संजय पाण्डे की जोरदार पहल, मरीजों के लिए बड़े फैसले

रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने बताया कि पार्षद प्रत्याशी रवि जोशी और पार्षद प्रत्याशी राजेंद्र जीना ने अपने शपथ पत्र में कुछ मुकदमों और सजा संबंधित अपराधों को छुपाया है। यह मामला गंभीर होने के कारण तहरीर को हल्द्वानी कोतवाली में सौंपा गया है, जहां पुलिस जांच के बाद दोनों प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने या अन्य विधि संगत कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  मेलबर्न: बुमराह का जलवा, टेस्ट क्रिकेट में अनोखा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर

इस घटनाक्रम ने हल्द्वानी नगर निगम चुनाव के माहौल में हलचल मचा दी है, और अब इस मामले की जांच की जाएगी कि शपथ पत्र में तथ्यों को छुपाने के पीछे क्या मंशा थी।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव: आपत्तियों का निपटारा पूरा, इस सप्ताह लागू हो सकती है आचार संहिता