उत्तराखंड लोक सेवा आयोग: भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को देना होगा टाइपिंग टेस्ट, तिथियां जारी

खबर शेयर करें

देहारादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी (RO) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए टाइपिंग टेस्ट की तिथियां जारी कर दी गई हैं। आयोग ने अन्वेषक कम संगणक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी और आशुलिपिक भर्ती परीक्षाओं के टाइपिंग टेस्ट का शेड्यूल भी घोषित किया है।

RO-ARO भर्ती
समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती की मुख्य परीक्षा 26 और 27 अक्तूबर 2023 को आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम 30 जनवरी 2024 को घोषित हुआ। मुख्य परीक्षा में सफल 735 अभ्यर्थियों को विभागवार ऑनलाइन वरीयता भरने का मौका दिया गया है, जो 14 फरवरी से 6 मार्च तक खुला रहेगा। इसके बाद वरीयता में संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 13 गांव बने आदर्श संस्कृत ग्राम, संस्कृत में होगा दैनिक कामकाज, नैनीताल का पांडे गांव भी शामिल

टाइपिंग टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन
मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की हिंदी टाइपिंग (अनिवार्य), अंग्रेजी टाइपिंग (वैकल्पिक) एवं कंप्यूटर ज्ञान परीक्षा (क्वालिफाइंग) 24 फरवरी से 6 मार्च के बीच ज्ञानोदय लैब, राज्य लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 10:00 बजे से होगी, जबकि दोपहर 1:30 बजे से दस्तावेज़ सत्यापन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में डॉग शेल्टर का मुद्दा गरमाया, मेनका गांधी और हॉस्टल अधीक्षक के बीच तीखी बहस

अन्वेषक कम संगणक एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती:
इस भर्ती के अंतर्गत कंप्यूटर टाइपिंग परीक्षा 17 से 21 फरवरी 2024 के बीच ज्ञानोदय लैब-01, परीक्षा भवन, हरिद्वार में आयोजित होगी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा के दौरान इंटरनेट सुविधा उपलब्ध नहीं होगी और अभ्यर्थियों को विवरणात्मक उत्तर पत्रक दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  स्कूटी और ट्रक की टक्कर में युवक की मौत, चालक फरार

आशुलिपिक भर्ती टाइपिंग परीक्षा:
आयोग द्वारा आशुलिपिक भर्ती की टाइपिंग परीक्षा 28 अप्रैल 2024 को कराए जाने की घोषणा की गई है।

महत्वपूर्ण निर्देश:

  • वरीयता भरने के बाद कोई संशोधन संभव नहीं होगा।
  • परीक्षा के दौरान इंटरनेट सुविधा नहीं दी जाएगी।
  • अभ्यर्थियों को समय पर परीक्षा स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।