उत्तराखंड में नए सर्किल रेट लागू, जमीन और मकान खरीदना हुआ महंगा

खबर शेयर करें

देहरादून। प्रदेश सरकार ने दो साल बाद सर्किल रेट में बढ़ोतरी कर दी है। रविवार से लागू किए गए नए सर्किल रेट में 9 से लेकर 22 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है। सरकार का तर्क है कि प्रदेश में तेजी से हो रहे निर्माण कार्य और जमीनों की खरीद-फरोख्त को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  गरमपानी: डोलकोट गधेरे में बाइक समेत बहा वन दरोगा, SDRF की तलाश जारी

नए सर्किल रेट लागू होने के बाद अब न सिर्फ जमीन बल्कि बहुमंजिला आवासीय भवनों में घर और व्यावसायिक भवनों में दुकानें खरीदना भी महंगा हो जाएगा। इसके साथ ही रजिस्ट्री से सरकार के राजस्व में भी इजाफा होगा।

यह भी पढ़ें 👉  पर्यावरण संरक्षण को लेकर जीवन चेतना फाउंडेशन की अनोखी पहल

वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि प्रदेश में नए सर्किल रेट लागू कर दिए गए हैं। इससे पहले वर्ष 2023 में दरों में बढ़ोतरी की गई थी।

सूत्रों के मुताबिक, उन क्षेत्रों में दरें अधिक बढ़ाई गई हैं जहां बड़ी परियोजनाओं और बहुमंजिला भवनों का निर्माण जारी है। लंबे मंथन के बाद शासन ने जिलों से संशोधित प्रस्ताव मंगवाए थे। देहरादून जिला प्रशासन ने रविवार को नए सर्किल रेट जारी कर पांच अक्तूबर से लागू कर दिए हैं।

You cannot copy content of this page