उत्तराखंड: गंगोत्री जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, 8 घायल

खबर शेयर करें

उत्तरकाशी। शुक्रवार सुबह उत्तरकाशी जनपद में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गंगोत्री हाईवे पर धरासू और नालूपानी के बीच मध्य प्रदेश से गंगोत्री धाम की यात्रा पर निकली श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में आठ यात्री घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव... खर्च पर होगी सख्त निगरानी, आयोग ने कसी कमर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस में कुल 45 श्रद्धालु सवार थे। यात्रियों की किस्मत अच्छी रही कि बस गहरी खाई में गिरने से बच गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बजट सत्र: एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट पास, सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, ब्रेक फेल होने अथवा चालक की लापरवाही के चलते बस दुर्घटनाग्रस्त हुई हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: रक्षाबंधन पर बहनों को सरकार का तोहफा, 9 अगस्त को रोडवेज बसों में मिलेगा मुफ्त सफर

प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे पहाड़ी मार्गों पर यात्रा के दौरान सतर्कता बरतें और वाहन की तकनीकी स्थिति की पूर्व जांच अवश्य करवाएं।

You cannot copy content of this page