सुकमा। बस्तर रेंज में नक्सल विरोधी अभियानों के तहत सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर और सुकमा जिलों में चलाए गए सघन तलाशी अभियानों के दौरान सुरक्षा बलों ने कुल 14 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। मारे गए नक्सलियों के पास से एके-47, आईएनएसएएस और एसएलआर राइफल समेत अत्याधुनिक हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद भी जब्त किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, बीजापुर और सुकमा के दक्षिणी इलाकों में सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। इसके तहत दक्षिण बस्तर क्षेत्र में डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) की विशेष टीमों को अभियान पर रवाना किया गया।
अभियान के दौरान बीजापुर जिले में सुबह करीब 5 बजे से डीआरजी और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ होती रही। वहीं, सुकमा जिले में सुबह लगभग 8 बजे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग की स्थिति बनी हुई है।
लगातार जारी मुठभेड़ों के बीच तलाशी अभियान के दौरान अब तक बीजापुर से 2 और सुकमा से 12 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थलों से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी जब्त की है।
बताया जा रहा है कि सुकमा में मारे गए नक्सलियों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, क्योंकि इलाके में रुक-रुककर फायरिंग जारी है। इस कार्रवाई को नक्सली गतिविधियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की एक अहम और निर्णायक सफलता माना जा रहा है।
सूत्रों की मानें तो मारे गए नक्सलियों में वे भी शामिल हैं, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आकाश राव की हत्या में संलिप्त थे। इसके अलावा, इस मुठभेड़ में नक्सली कमांडर मंगडु के मारे जाने की भी आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। वहीं, मृत नक्सलियों में कोंटा एरिया कमेटी का एसीएम हितेश शामिल होना भी बताया जा रहा है।
इस पूरे ऑपरेशन की कमान सुकमा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण चव्हाण स्वयं संभाल रहे थे। फिलहाल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है।
